इंदौर। शहर के नेहरू स्टेडियम में शनिवार को पांच हजार युवतियों ने एक साथ तलवारबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान सीएम मोहन भी तलवार घुमाते नजर आए। उन्होंने कहा कि हमने लाडली बहना के खाते में किस्त डालकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ाया है। लाडली बहना योजना की राशि सरकार और बढ़ाएगी। पहले यह राशि एक हजार रुपये थी। फिर 1250 रुपये की गई। अब जल्द ही यह राशि और बढ़ाई जाएगी।(Indore News)
1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड़ अंतरित
मुख्यमंत्री ने 9 नवम्बर को इंदौर से 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए अंतरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर ने सफाई से लेकर तलवारबाजी तक धाक जमाई है। इंदौर जो भी करता है अद्भुत करता है। सीएम मोहन ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में होने वाले राज्य और आम चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित की जाएंगी।(Indore News)
महिलाओं ने की तलवारबाजी
इस दौरान स्टेडियम में सोलह हाथ का लुगड़ा पहनकर आई युवतियां जय भवानी जय शिवाजी का नारा भी लगा रही थीं। जिसके बाद देशभक्ति के गीतों के बीच तलवारबाजी की गई।(Indore News)
“ऐसे कार्यक्रमों में जाने से मन खुश हो जाता है”, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कर बोले CM मोहन
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी तलवार घुमाई। आयोजन में उन्होंने लाडली बहना योजना की किस्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी की। अन्य योजनाओं की राशि भी हितग्राहियों के खाते में भेजी। आयोजन में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व सांसद जया प्रदा भी मौजूद रहीं।