इंदौर। मॉडल निश्चला धारवा का चयन वियतनाम में आयोजित होने जा रहे मिस्टर और मिस इंटरनेशनल सेलिब्रिटी कॉम्पिटिशन के लिए हुआ है। ये आयोजन 19 से 28 सितंबर तक होगा, जिसमें 40 से ज्यादा देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य “जीरो वेस्ट, जीरो हेट” पर आधारित है। इस आयोजन के जरिए पर्यावरण संरक्षण और आपसी प्रेम को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा। टॉप 15 में जगह बनाने के बाद निर्णायक राउंड में परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया जाएगा।(Indore Model)
कॉम्पिटीशन के लिए नियमित अभ्यास कर रही हैं निश्चला
इस कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए निश्चला ने वॉक और कॉस्ट्यूम पर विशेष ध्यान के साथ ही वो नियमित अभ्यास कर रही हैं। निश्चला के मुताबिक उन्होंने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू की थी और तब से लेकर अब तक कई शोज और ब्रांड शूट्स में हिस्सा लिया है।(Indore Model)
मॉडलिंग करियर में सोशल मीडिया की अहम भूमिका
निश्चला का सपना हमेशा से एक्टर बनने का रहा है। मॉडलिंग में सफर की शुरुआत के बाद उन्होंने लग्जरी गाउन का बिजनेस भी शुरू किया है। जिससे फैशन इंडस्ट्री में खुद को और ज्यादा स्थापित कर सकें। सोशल मीडिया ने निश्चला के मॉडलिंग करियर में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने शुरू में मोटिवेशनल ब्लॉगिंग और मॉडलिंग से जुड़ा कंटेंट बनाया, जिससे उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले।(Indore Model)
बांस संसाधन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश अव्वल, प्रदेश के 25090 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में हुआ बांस रोपण
वियतनाम के लिए आज होंगी रवाना
निश्चला का कहना है कि सकारात्मक सोच और ध्यान ही उनके जीवन का मुख्य मंत्र है, जिससे वो हर चुनौती का सामना कर पाई हैं। वियतनाम की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निश्चला आज रवाना होंगी।