इंदौर। जन्मदिन के मौके पर हर व्यक्ति को उपहार मिलने की उम्मीद होती है। फिर चाहें वो सस्ता हो या महंगा। लेकिन सोंचो अगर यही उपहार आपकी जिंदगी हो तो फिर उससे बेहतर उपहार कोई और नहीं हो सकता। हम ये इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि ऐसा हुआ है। इस घटना में जिसकी जान स्वरूप उपहार दिया गया है वो एक हनुभक्त बच्चा है।(Indore miracle)
सीढ़ियों से गिरता चला गया बच्चा
बता दें कि, शहर के एरोड्रम रोड पर 5 साल का बच्चा सीढ़ियों से गिर गया। कमरे के बाहर उसका पैर फिसला और वह करीब 10 सीढ़ियों तक नीचे गिरता चला गया। जैसे ही वो नीचे पहुंचा तो उठकर खड़ा हो गया। उसे कहीं चोट नहीं तक आई। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(Indore miracle)
परिवार ने बताया हनुमान जी का चमत्कार
वहीं इस घटनाक्रम के होने के बाद बच्चे को जब चोट तक नहीं आई तो परिवार ने उसे हनुमान जी का चमत्कार बताया। उनका कहना है कि गिरने से पहले बच्चे के साथ वो लोग हनुमान मंदिर से लौटे थे। तब मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा से एक गुलाब का फूल नारियल पर आ गया था। परिवार ने बताया कि बच्चा तीन साल से हनुमान चालीसा का पाठ करता है। यह उसी का आशीर्वाद है।(Indore miracle)
तीन सितंबर को मोहन कैबिनेट की बैठक, दो नए जिलों के साथ कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मंदिर से लौटा था हनुमान भक्त बच्चा
घटना एअरपोर्ट इलाके की है। जहां शनिवार को शिवाय यादव का जन्मदिन था। वह अपने 5 वें जन्मदिन पर पिता के साथ नजदीक के हनुमान मंदिर गया था। वहां से लौटने के बाद परिवार अपने काम में व्यस्त था। इस दौरान बच्चा खेलते हुए बाहर निकला और लोहे की करीब 10 सीढ़ियों से नीचे आ गिरा। जिसको देख बाहर दुकान लगाने वाले पड़ोसी ने उठाया और आवाज देकर दादी को सौंपा। जब बच्चे को देखा गया तो उसके शरीर पर एक भी चोट नहीं थी।