इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore Crime News) में हत्या के मामलों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। ताजा मामला शहर के एमजी रोड इलाके का है। जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे भाजपा नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा युवा मोर्चा में नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे को राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी माना जाता है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कर उनकी तलाश (Indore Crime News) की जा रही है।

Haj pilgrims missing: हज पर गए इसरार अहमद मक्का से लापता, परिजनों ने पीएम मोदी से मांगी मदद

हत्यारों के नाम आए सामने!

पुलिस के मुताबिक, मोनू कल्याणे की शहर के चिमनबाग चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की पहचान कर ली गई है, उनके नाम पीयूष और अर्जुन बताए जा रहे हैं। दोनों पर ही पहले से पुलिस थाने में अपराध के मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के मुताबिक इंदौर पुलिस के अधिकारियों ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग पुलिस थानों की क्राइम ब्रांच की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।

जानकारी के मुताबिक मोनू पर एक से ज्यादा फायर किए और फरार हो गए। घटना के बाद बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Dindori News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत

आपसी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, आरोपियों और मोनू के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की। शहर (Indore Crime News) के उषा फाटक इलाके में का रहने वाले मोनू की हत्या की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय कई अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रात में ही उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।

भगवा यात्रा की जानकारी के बहाने रूके आरोपी

मोनू प्रतिवर्ष इलाके में भगवा यात्रा निकालते थे। इस साल भी यात्रा निकलने वाली जिसकी तैयारी को लेकर वह चिमनबाग चौराहा (Indore Crime News) आए थे। तभी आरोपी पीयूष और अर्जुन बाइक से वहां पहुंचे और मोनू से यात्रा के बारे में बात करने लगे। उन्होंने मोनू से पूछा रैली कितने समय निकलेगी? कितने लोगों को लेकर आना है? इस दौरान बाइक में पीछे पीठे अर्जुन ने पिस्टल निकाली और मोनू पर लगातार दो फायर किए।

गोली लगते ही मोनू मौके पर ही गिर गए। आरोपियों ने मोनू के साथ मौजूद उनके साथियों पर भी फायरिंग की लेकिन वो बच गए। इसके बाद वो मोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।