इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक आश्रम में तीन दिन में तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, मंगलवार को 12 बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने के बाद सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ समय बाद इन्हें चाचा नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बीमार बच्चों में से 2 की हालत बेहद गंभीर है।
‘देश में नए युग का आरंभ’, तीन नए कानून पर सदन में बोले सीएम मोहन यादव
आश्रम प्रबंधन ने दी जानकारी
आश्रम प्रबंधन की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि आश्रम (Indore) में कुल 204 बच्चे हैं। जिनमें से तीन की मौत हो गई है जबकि 12 का इलाज जारी है। इन तीन में से दो बच्चों को मिर्गी की समस्या थी। एक बच्चे की मौत की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।
वहीं बच्चों की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच इंदौर कलेक्टर ने एडीएम को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमें जांच के लिए पहुंच गई हैं। जो आश्रम में खाने की चीजों के अलावा वहां के बाकी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी करेंगी।
एसडीएम के मुताबिक इन जांचों की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा। बता दें कि प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई उसमें बच्चों के खून में इंफेक्शन होने की बात कही गई। इसके साथ ही बच्चों को डिहाइड्रेशन और डायरिया होने की बात भी कही गई थी। आश्रम प्रबंधन के मुताबिक सोमवार की रात आश्रम में बच्चों ने दाल चावल खाए थे।
दिव्यांग बच्चों का है आश्रम
इंदौर के पंचकुइया क्षेत्र में स्थित इस आश्रम में दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है। मौजूदा समय में इस आश्रम में 200 से ज्यादा बच्चे हैं। जो राज्य के अलग-अलग जिलों से आए हैं। इनमें आधे बालक और आधी बालिकाएं हैं। साल 2006 में यह आश्रम शुरू हुआ था।