भोपाल। राजधानी में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ और उससे संबंधित संगठनों के हजारों प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि विश्व में मजहबी कट्टरवाद फैल रहा है। यह मानव समाज के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि मशीन को मनुष्य पर हावी नहीं होने देना है।(Indian Labour Union)
‘संघर्ष से नहीं समन्वय से चलता है परिवार’
आरएसएस के सरकार्यवाह ने कहा कि ‘थिंक ग्लोबली एक्ट लोकली’ उद्योग में मालिक और श्रमिक अलग-अलग वर्ग नहीं हैं। इसी तरह ब्लू कॉलर और व्हाइट कॉलर को काम करना है। परिवार संघर्ष से नहीं समन्वय से चलता है। इस बात को भारतीय मजदूर संघ ने अंगीकार किया है।(Indian Labour Union)
आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन कल, बोले पीसीसी चीफ- प्रदेश के कोने-कोने से पहुंच रहे कार्यकर्ता
‘कई देशों में फैल रहा मज़हबी कट्टरवाद’
उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में मजहबी कट्टरवाद फैल रहा है। यह मानव समाज के लिए खतरा है। इस दिशा में भी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि संस्कृति पर भी लगातार हमले हो रहे हैं। भारतीय सभ्यता पर हमले हो रहे हैं। हमें इसे भी देखना होगा।(Indian Labour Union)