इंदौर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ बताने वाले बयान को लेकर साधु-संतों के साथ ही हिंदू संगठनों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। इल्तिजा ने कहा था, ‘हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को बीमार किया है। यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है।’ (Iltija Mufti statement protest)
जिहादी संक्रमण का इलाज है हिंदुत्व
इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। आक्रोशित हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। इंदौर में हिंदू राष्ट्र संगठन ने इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता अपने हाथ में पोस्टर-बैनर लिए हुए थे। जिनमें लिखा था, ‘बीमारी नहीं एंटीड़ोज है हिंदुत्व’, ‘जिहादी संक्रमण का इलाज है हिंदुत्व और हिंदू’, ‘इल्तिजा को मनोचिकित्सक की जरूरत’, ‘पीएम आयुष्मान कार्ड से मानसिक दिवालियापन का इलाज कराओ’, ‘श्री राम पर बयान को हिंदू संगठनों ने बताया राष्ट्रद्रोह’ और ‘हिंदू राष्ट्र में हिंदुओं से नफरत क्यों..? संगठन की मांग है कि इल्तिजा मुफ्ती अपने बयान पर माफी मांगे। (Iltija Mufti statement protest)
तुम्हारे घातक सिद्ध होगी ये बीमारी
वहीं उज्जैन के साधु-संत समुदाय ने भी इल्तिजा के बयान वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। बाबा महाकाल की नगरी में आह्रान अखाड़े के महामंडलेश्वर के साथ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के जिला अध्यक्ष रामेश्वर दास ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बीमारी लाइलाज रहेगी और तुम्हारे घातक सिद्ध होगी। यह हिंदुत्व ही है जो तुम्हें 800 सालों से देश में झेल रहा है। यदि भारत से प्यार नहीं है तो पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश चली जाएं।
देर रात कही रिश्ते तोड़ने की बात, सुबह बोले – ‘मेरी बात गलत तरीके से पेश की’, कुछ ही घंटों में बयान से पलटे धीरेंद्र शास्त्री के भाई
बाबा बागेश्वर ने बयान को बताया ‘वाहियात’
वहीं इल्तिजा के बयान पर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बयान को ‘वाहियात’ करार देते हुए कहा कि इल्तिजा मुफ्ती को मानसिक उपचार की आवश्यकता है। उन्हें किसी मानसिक अस्पताल में जाकर इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”इल्तिजा मुफ्ती का हिंदुत्व के लिए दिया हुआ बयान बहुत ही वाहियात है। वह अपनी मानसिकता का इलाज करवाए। इनको मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है और अपने दिमाग के इलाज की आवश्यकता है। हिन्दुत्व एक दवा इस देश और पूरी दुनिया के लिय हिन्दुत्व वो है जो वसुधेव कुटुंबकम की चर्चा करता है। हिन्दुत्व वो है जो सब में राम देखता है, हिंदुत्व है जो नर में नारायण देखता है। हिंदुत्व वह है जो बेटी में गोरी देखा है। ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से शादी कर लेते हैं। इल्तिजा जो भी है इनको शर्म नहीं आती। वह अपने मन से वाहियात है।”
इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वह आगे आकर इस बात को पुरजोर तरीके से विरोध करें जिससे इन्हें पता लगे हिंदुत्व बीमारी है या दवा।