भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (IISER 11th Convocation) और CM मोहन यादव भोपाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथी के रूप में समारोह का हिस्सा बनी वित्त मंत्री ने संस्थान के शोधार्थियों को 442 डिग्रियां प्रदान कीं। कार्यक्रम की खास बात ये थी कि डिग्री लेने आए छात्र-छात्राओं के साथ ही संस्थान के शिक्षकों और अन्य स्टाफ भारतीय परिधान पहने नजर आए।
NIRF ने जारी की देश के टॉप शिक्षण संस्थानों की सूची, MP के इन 7 इंस्टीट्यूट को मिली जगह
ज्ञान का फायदा तब जब ये समाज में बंटे – वित्त मंत्री
IISER के 11वें दीक्षांत समारोह (IISER 11th Convocation) को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज भारत में चीन के स्टूडेंट्स पढ़ने आ रहे हैं। IISER ने 8 पेटेंट रजिस्टर्ड कराए हैं, ये जानकर मुझे आश्चर्य हुआ। उन्होंने आगे कहा कि आपको ज्ञान का फायदा तभी होगा जब आप इसे समाज में बांटेंगे। अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने डिग्री हासिल करने वाले छात्रों और शोधार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विश्व गुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर भारत – सीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘ पीएम मोदी के नेतृत्व में निर्मला सीतारमण देश की सबसे सशक्त वित्त मंत्री भूमिका निभा रही हैं, उनके नेतृत्व में हम आर्थिक क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत अपनी ज्ञान परंपरा का अनुसरण करते हुए विश्व गुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर है।’
भारत अपनी ज्ञान परंपरा का अनुसरण करते हुए विश्व गुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर है: CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/bXgY0F65ff
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 13, 2024
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश की सबसे सशक्त वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहीं श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का मैं मध्यप्रदेश की धरती पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं : CM@DrMohanYadav51 @nsitharaman #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/z4ldLxJxfq
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 13, 2024
सीएम ने आगे कहा कि हम सब जानते हैं कि नॉलेज के आधार पर हमारी भूमिका अहम होने वाली है। इलेक्ट्रिकल का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि एमपी देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां तीन ट्रिपल आईटी है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी भागीदारी लगातार बढ़ रही है।
संपूर्ण विश्व तेजी से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित हो रहा है। पेट्रोल को औद्योगिक क्रांति की धुरी माना जाता है, लेकिन ज्ञान 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था का आधार है : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/7WZfK20Wb4
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 13, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में 6 ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना कर रही है। हाल ही में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की स्थापना की गई है। बच्चों में विज्ञान की वजह से नवीन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।