राजगढ़। राजस्थान के जयपुर से डेढ़ करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है।जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए और सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मांग की गई है।(Hotel Hyatt Theft)

शादी समारोह से बैग चोरी करके भागा था लड़का

दअरसल, जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। वहां आशीर्वाद समारोह के दौरान एक नाबालिग जेवरात और नकदी से भरा बैग चोरी करके भाग गया था। चोरी की घटना के बाद पीड़ित नरेश गुप्ता ने जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग वारदात को अंजाम देता नजर आया था।(Hotel Hyatt Theft)

शक के आधार पर पुलिस ने शुरु की थी तलाश

जिसके बाद शक के आधार पर राजगढ़ पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी। घटना के 48 घंटे बाद पुलिस ने कावड़ यात्रा से नाबालिग को और गांव से दो अन्य को पकड़ लिया। जिनके पास से 1 करोड़ 45 लाख की सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने नाबालिग समेत तीन को तो पकड़ लिया, लेकिन इस गैंग में और भी आरोपियों के शामिल होने की आशंका है।(Hotel Hyatt Theft)

जयपुर पुलिस से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए

राजगढ़ पुलिस ने अब जयपुर पुलिस से घटना स्थल, होटल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मांगे हैं। विवाह के दौरान बनाए गए वीडियो आदि भी मांगे हैं, ताकि गैंग के अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया जा सके।(Hotel Hyatt Theft)

राजगढ़ पुलिस को हुआ था शक

बता दें कि, राजस्थान में नाबालिग द्वारा बैग चोरी करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर राजगढ़ पुलिस को शक हो गया था कि इस तरह की वारदातों को राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी गांव के बदमाश अंजाम देते हैं।(Hotel Hyatt Theft)

नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

जिसके बाद राजगढ़ पुलिस ने राजस्थान से सीसीटीवी फुटेज मंगवाए, गांव में पहुंचकर तलाश शुरू की। गांव में पता लगा कि आरोपी कावड़ यात्रा में गया है फिर नाबालिग को पुलिस ने आगरा-मुंबई नेशनल राजमार्ग-3 पर उदनखेड़ी, थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ से पकड़ा।(Hotel Hyatt Theft)

दो साथी आरोपी भी पकड़े गए

जिसके बाद पुलिस उसको लेकर गांव पहुंची। नाबालिग की निशानदेही पर दो साथी आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से माल बरामद किया। आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने बैग जयपुर से गायब करने के बाद ही फेंककर दूसरे थैले में सामान रख लिया था।(Hotel Hyatt Theft)

बंटवारा करने से पहले ही पुलिस ने पकड़ा

इतना ही नहीं नाबालिग ने तो घटना को अंजाम दिया था, लेकिन जेवरात गैंग के दूसरे सदस्य के यहां रखे थे। बदमाश घटना के बाद जेवरात और रुपए बांटते इसके पहले ही पुलिस ने कडि़या सांसी गांव से जेवरात से भरे बैग को बरामद कर लिया, हालांकि बैग से एक लाख नकदी समेत 5 लाख के जेवरात गायब हैं।(Hotel Hyatt Theft)

1 करोड़ 45 लाख का माल बरामद

फिलहाल पुलिस ने एक करोड़ 45 लाख का माल बरामद किया है। खास बात यह है कि जो माल जब्त किया है उसमें एक ही हार इतना महंगा था कि उसकी कीमत 80 लाख बताई गई है। डायमंड का हार होने के कारण करीब 80 लाख कीमत का हार भी शामिल था।(Hotel Hyatt Theft)

तेलंगाना के बिजनेसमैन ने बुक किया था होटल

8 अगस्त 2024 को तेलंगाना के सिकंदराबाद के रहने वाले बिजनसमैन नरेश गुप्ता ने अपने बेटे के विवाह के लिए जयपुर का फाइव स्टार हयात होटल बुक किया था। जिसमें 8 अगस्त को वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे।(Hotel Hyatt Theft)

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख के ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

आशीर्वाद समारोह के दौरान वारदात को अंजाम

आशीर्वाद समारोह के दौरान रात करीब 11.30 बजे मंडप के पास ही दूल्हे की मां ने बैग रख दिया था। तभी नाबालिग जेवरात और नकदी से भरा बैग चोरी कर ले गया था। घटना के बाद नरेश गुप्ता ने जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।