ग्वालियर।एक व्यापारी हनीट्रैप का शिकार हो गया है। जहां यूपी की रहने (honey trap case)वाली एक युवती ने व्यापारी को पहले अपने जाल में फंसाया, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल भी किया। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी से 1 लाख से ज्यादा रकम और सोने के जेवर भी ले लिए। जब आरोपियों की डिमांड बढ़ती गई तो व्यापारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।

अक्सर फोन पर बात करते थे दोनों

एएसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक पीड़ित व्यापारी ग्वालियर के दाल बाजार(honey trap case)में व्यापार करता है। इसी इलाके में यूपी की रहने वाली एक युवती टिफिन सेंटर चलाती थी। दोनों की एक दूसरे से पहचान हो गई थी। एक दूसरे का नंबर होने के चलते दोनों अक्सर पहले वॉट्सएप पर बातें करते थे और बाद में दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया।

युवती ने व्यापारी को मिलने के लिए बुलाया

हाल ही में जालसाज युवती ने पीड़ित व्यापारी को कॉल कर ग्वालियर के समाधियां कॉलोनी में अकेले में(honey trap case) मिलने के लिए बुलाया। जहां आरोपी युवती ने अपनी एक दोस्त के घर में व्यापारी से मुलाकात की। जिस समय दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे तभी युवती के अन्य चार साथी घर में घुस आए और व्यापारी की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके साथ उन्होंने व्यापारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

देर रात तक खुले पब और बार, तो AI करेगा प्रशासन को अलर्ट

व्यापारी से 1 लाख रुपए से ज्यादा लूटे

इतना ही नहीं मौके का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी से उसका पर्स छीन लिया। जिसमें करीब साढ़े 3 हजार रुपए नगद थे। साथ ही उसकी दो सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन भी छीन ली। वहीं व्यापारी से एटीएम लेकर उसके खाते से 10-10 हजार करके 1 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। व्यापारी की चुप्पी देखकर आरोपियों की डिमांड बढ़ती जा रही थी। जिससे परेशान होकर व्यापारी ने पहले अपने घर में इसकी जानकारी दी। उसके बाद थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।

हिरासत में दो युवतियां, 3 आरोपी फरार

पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो महिला आरोपियों को हिरासत में लिया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके अन्य 3 साथियों की तलाश में जुट गई है। बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि अभी तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।