जबलपुर। राज्य सूचना आयोग की स्थिति ये है कि आयोग में अपील करने और निर्धारित शुल्क अदा करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। मामले में अब हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।(High Court Notice)
सूचना आयोग में दायर की गई थी याचिका
बता दें कि, याचिकाकर्ता द्वारा राज्य सूचना आयोग में अपील दायर की गई थी। दो बार अपील करने और फीस देने के बाद भी आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जिसमें जबलपुर में दो साल पहले न्यू लाइफ अस्पताल में अग्निकांड हादसे की जानकारी मांगी गई थी। अपील बीते एक साल से राज्य आयोग में लंबित है।(High Court Notice)
‘सुधार संस्थान’ कहलाएंगे MP के जेल, जेल अधिकारी को कहा जाएगा ‘सेवा अधिकारी’
‘पद पर नहीं है एक भी सूचना आयुक्त’
याचिकाकर्ता एडवोकेट विशाल बघेल ने बताया कि राज्य सूचना आयोग में एक भी सूचना आयुक्त फिलहाल पद पर नहीं है। बीते पांच माह से आयोग में स्वीकृत आयुक्तों के 10 पदों में सभी खाली हैं। सभी राज्य सूचना आयुक्त सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 23 सितम्बर को मामले की अगली सुनवाई होगी।