2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी, हर्षाली मल्होत्रा, ने बताया कि ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के बाद उन्हें बहुत सारे ऑफर्स मिले लेकिन उन्होंने कोई भी ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया। उन्होंने बताया कि उनका मेन फोकस फिल्मों पर है और उन्होंने अभिनय को और निखारने के लिए अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से कोर्स किया है।

हर्षाली ने बताया कि वह सलमान खान को ज्यादा डिस्टर्ब नहीं करती हैं और उनसे सिर्फ ईद, दीवाली, और बर्थडे पर ही बात होती है। उन्होंने बताया कि सलमान ने उन्हें एक मूवी के लिए प्रॉपर मेन लीड रोल ही करने की सलाह दी है।

मुन्नी का रोल प्ले करने के बाद भी लोग उन्हें मुन्नी कहकर बुलाते हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि वे अब बड़ी हो गई हैं और उन्हें हर्षाली कहकर बुलाना चाहिए।

हर्षाली ने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के दौरान वायलेंस से डरती थी और किसी सीन में सलमान खान को इंस्पेक्टर को मारते हुए देखकर वो डर गई थी। उन्होंने बताया कि अब वह सब कुछ समझने लग गई है, लेकिन उस समय वायलेंस बिल्कुल नहीं देख-सुन पाती थी।

वर्तमान में, हर्षाली ने बताया कि वह सिर्फ पढ़ाई और कथक पर ध्यान दे रही है और आने वाले महीनों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही हैं। उनकी एक्टिंग की दिशा में आगे के योजनाओं के बारे में सोचने का इरादा है, और उन्होंने भी गुरू राजेंद्र चतुर्वेदी के 7 साल के पूरे कथक कोर्स को करने का मन है बता दे यहाँ बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियां जैसे आलिया भट्ट, कंगना रनौत आदि भी कथक सीखने आते है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर के लिए फॉलो करें bstvmpcg.com को