भोपाल/हरदा। हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे से गिरफ्तार किया है। मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद से ही फरार हुआ था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली भागने की फिराक में था।

मध्य प्रदेश में हरदा जिले के बैरागढ़ गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ सैकड़ा से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मंगलवार की सुबह पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। इस दौरान फैक्ट्री में सौ से ज्यादा श्रमिक मौजूद थे। विस्फोट के साथ ही अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में सबकुछ धराशायी था। इसी मामले के तहत पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल सहित सोमेश अग्रवाल और उनके सहयोगी रफीक खान को भी गिरफ्तार किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। हादसे पर दु: ख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की। पीएम ने प्रत्येक मरने वाले के परिवार को प्रधानमंत्री सहायता कोष से दो.दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है।

सीएम जाएँगे हरदा 
सीएम डॉ मोहन यादव आज हरदा जा सकते हैं यहाँ वे स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमों से भी रिपोर्ट लेंगे। सीएम घटनास्थल का भी मुआयना कर सकते हैं साथ ही वे घायलों और मृतकों के परिवारों से भी मिलेंगे। सीएम पहले ही जांच और कार्रवाई में तेजी के निर्देश पहले ही दे चुके हैं।