ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तीन प्राइवेट स्कूलों को बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर कलेक्टर ने तीन स्कूलों को फीस बढ़ाने के मामले में पालकों को 30 दिन के अंदर फीस वापस करने के आदेश दिए हैं। तीन स्कूलों में दो स्कूल मिश्ननरी के हैं, जिसमें सेंट जोसफ कॉन्वेट स्कूल पिपरोली, कार्मल कॉन्वेट हाई सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार और रामश्री किड्स स्कूल हरिशंकरपुरम शामिल हैं।
दरअसल, साल 2023-24 के सत्र की तुलना में 2024-25 के लिए फीस वृद्धि की जाने के कारण विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर जिले के 35 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। जिसमें जिले के तीन विद्यालयों द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की गई है। जिसके बाद कलेक्टर ने अशासकीय कार्मल कॉन्वेट हायर सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार लगभग 9 लाख 9 हजार 600 रुपए, अशासकीय सेंट जोसफ कॉन्वेट स्कूल पिपरोली लगभग 2 लाख 64 हजार 82 रुपए तथा अशासकीय रामश्री किड्स स्कूल हरिशंकरपुरम लगभग 3 लाख 47 हजार 553 रुपए वापस करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं कुछ स्कूलों की जांच भी जारी है जिनमें ये स्कूल शामिल है।
ये स्कूल हैं शामिल
देहली पब्लिक स्कूल रायरू
जीडी गाोनका पब्लिक स्कूल शिवपुरी लिंक रोड
मार्निंग स्टार बड़ागांव
माउंट लिटरा जी रायरू
किडीज कार्नर स्कूल शिवपुरी लिंक रोड
मानवेन्द्र ग्लोबल स्कूल बहोड़ापुर
सिल्वर वैल्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी लिंक रोड
ऋषिकुल विद्या निकेतन शिवपुरी लिंक रोड
सेवन आई वर्ल्ड स्कूल शिवपुरी लिंक रोड
अशोका इंटरनेशनल स्कूल पिपरौली
राइज इंटरनेशनल स्कूल नैनागिरी ग्वालियर
ये तीन स्कूल 10 प्रतिशत बढ़ोतरी को भी पार कर गए