ग्वालियर। कल यानी 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मध्यप्रदेश के ग्वालियर में खेला जाएगा। इस मैच का हिंदू महासभा कड़ा विरोध कर रही है। संगठन का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और भारत बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेल रहा है। यह हिंदुओं का अपमान है। (Gwalior T20 match)

मैच के विरोध में हिंदू महासभा ने रविवार को लश्कर बाजार में बंद का आह्वान किया है। संगठन इसके लिए व्यापारियों को पत्र भी भेज रही है। जिसमें हिंदुओं के सम्मान के लिए 6 अक्टूबर को बाजार बंद रखने की बात लिखी है। बता दें कि इसी साल अगस्त में ग्वालियर में मैच होने के ऐलान के साथ ही हिंदू महासभा ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था। संगठन ने 14 अगस्त को पीएम मोदी के नाम खून से पत्र लिखकर मैच को रद्द कराने की मांग की थी। इसके बाद से ही हिंदू महासभा की ओर से इस मैच का विरोध किया जा रहा है। इसके लिए बीते दिनों संगठन ने कई रैलियां और सभाएं भी की थीं। (Gwalior T20 match)

अलविदा मानसून…MP से इस दिन होगी विदाई, 20 अक्टूबर से पड़ने लगेगी गुलाबी ठंड!

मस्जिद नहीं जा सके बांग्लादेशी क्रिकेटर

शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करन के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर ग्वालियर के फूलबाग स्थित मोती मस्जिद जाना चाहते थे। इसके लिए दोपहर में 1.30 बजे का समय भी फिक्स हो गया था। मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई थी। लेकिन, हिंदू महासभा की ओर से विरोध करने का एलान के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। शहर काजी ने होटल में पहुंचकर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को नमाज-ए-जुमा कराई।

बढ़ाई सुरक्षा

विरोध और तनाव के चलते स्टेडियम की सुरक्षा तैनात जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले मैच की सुरक्षा में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात थे जिन्हें बढ़ाकर अब चार हजार कर दिया गया है। इन जवानों को दूसरे जिले से बुलाया जा रहा है। वहीं, पहले स्टेडियम की बाउंड्री बॉल छोटी थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है, जिससे कोई असामाजिक तत्व ग्राउंड में प्रवेश न कर सके।