ग्वालियर। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। पहला मुकाबला आज (रविवार) ग्वालियर में खेला जाएगा, जो कि शहर के नवनिर्मित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होगा। इससे पहले ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मैच की टिकट ब्लैक करते हुए तीन युवकों को पकड़ा है। (Gwalior T20 Match)
सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात युवकों को दबोचा है। आरोपी दोगुनी कीमत पर टिकट ब्लैक कर रहे थे। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। (Gwalior T20 Match)
IND vs BAN T20 Series : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 आज, ग्वालियर में 14 साल बाद हो रहा इंटरनेशनल मैच
ग्राहक बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच
शनिवार देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच को कुछ युवकों द्वारा भारत-बांग्लादेश मैच के टिकट ब्लैक करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीएसपी नागेंद्र सिंह ने एक टीम बनाई और रूप सिंह स्टेडियम के आसपास युवकों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
कुछ समय बाद तीन युवक मैच के टिकट लेकर वहां पहुंचे। यहां पहले से ही ग्राहक बनकर खड़े क्राइम ब्रांच के कॉन्सटेबलों ने युवकों से टिकट लेते ही उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम कृष्णा शर्मा, निवासी कदम साहब का बाडा, अमृत दुसेजा, निवासी समाधिया कालोनी, अमन शर्मा, निवासी कमल सिंह का बाग बताया। उनके पास से क्राइम ब्रांच को मैच के टिकट और कुछ नकद पैसे मिले। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज किया है।