ग्वालियर। शहर में गैंगस्टर विक्रम राणा का पुलिस ने जुलूस निकाला। विक्रम राणा ने जिस जगह पर गोली चलाकर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने उसी जगह पर उसका जुलूस निकाला और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।(Gwalior Parade)
विक्रम राणा को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
दरअसल, राजस्थान की धौलपुर जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में बंद हुए बदमाश विक्रम राणा को ग्वालियर की मुरार पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बीती 21 अगस्त को रणजीत जाट नाम के युवक को विक्रम के एक गुर्गे ने चैलेंज करके ऋषि गालव स्कूल के पास मिलने के लिए बुलाया था।(Gwalior Parade)
बदमाश ने पिस्टल से किया था फायर
जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बदमाशों ने रणजीत के साथ घेरकर मारपीट की थी। इस दौरान विक्रम राणा भी वहां पहुंचा था। उसने पिस्टल से फायर किया, जो गोली रणजीत के पैर में लगी और वह घायल हो गया था।(Gwalior Parade)
पुलिस ने दर्ज की थी हत्या के प्रयास की FIR
पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद से ही विक्रम फरार चल रहा था। इस दौरान धौलपुर में वह आर्म्स एक्ट के मामले में पकड़ा गया। जिसके बाद ग्वालियर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लेकर आई और ग्वालियर के उस इलाके में ही लेकर पहुंची जहां उसके द्वारा गोली चलाई गई थी।(Gwalior Parade)
“जब रोड बनना शुरू होता है तो कभी मंदिर बीच में आती है, कभी मस्जिद”, मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का DPR पर तंज
पुलिस वारदात की पुष्टि के लिए बदमाश विक्रम राणा को उस जगह पर पैदल लेकर पहुंची जहां के लोग उसके नाम से खौफ खाते थे। जब पुलिस बदमाश को लेकर वहां पहुंची तो उसने अपना सिर झुका लिया। मामले पर एसपी का कहना है कि आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ कर अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।