ग्वालियर।  यमराज…वो शब्द जिसको सुनते ही सभी के दिमाग में एक ऐसी तस्वीर बनती है जो लोगों की आत्मा को यमलोक ले जाने के लिए जानी जाती है, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जो यमराज लोगों की आत्मा निकालता है। वहीं लोग तो एक दूसरे से ये भी कहते हुए मिल जाते हैं कि मरने के बाद यमराज आता है और इंसान की आत्मा को लेकर जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि लोग यमराज के नाम की कहानी जरूर सुनाएंगे लेकिन उसे इंसान के नाम से डराएंगे। मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।(Gwalior News)

यमराज के मंदिर में चोरों का धावा

दरअसल, ये चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां चोरों ने यमराज को भी नहीं बख्शा है।यहां चोरों ने फूलबाग स्थित यमराज के श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर से यमराज की मूर्ति को ही चोरी कर लिया। चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।(Gwalior News)

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इस चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने बड़ी होशियारी के साथ से मंदिर में लगे चैनल गेट को लोहे के एक औजार से तोड़ा और फिर अंदर घुस गए। इसके बाद मंदिर से लैपटॉप, मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम को रखने के बाद दान पेटी तोड़ना शुरु की। जिसके बाद उसमें से नकदी लेकर फरार हो गए। जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे तो ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो रही थी। वहीं, कमरे के अंदर एक बुजुर्ग महिला भी सोई हुई थी। उसे जब थोड़ी आहट लगी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया और भाग निकले।

आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार पर रहेंगे CM Mohan Yadav, मेलघाट और अचलपुर विधानसभा में करेंगे जनसभा

कुछ ही दूरी पर स्थित है पुलिस चौकी

इतना ही नहीं, हैरानी वाली बात यह भी है कि मंदिर के सामने ही कुछ दूरी पर फूलबाग पुलिस चौकी है। जिस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दे दिया। दूसरी तरफ, पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।