ग्वालियर। शहर में गणेशोत्सव के दौरान हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। गदाईपूरा इलाके में गणेश पंडाल लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ। जहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। प्रभारी एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ ईनाम घोषित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।(Gwalior Murder)
विवाद के चलते युवक की हत्या
दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र गदाईपुरा में गणेश पंडाल लगाया जा रहा था। जहां ऋतिक वर्मा नाम के युवक का विवाद पास ही खड़े तीन लोगों से हो गया। तभी उन तीनों ने ऋतिक पर चाकू से जानलेवा हमला करके लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।(Gwalior Murder)
दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर वीडी शर्मा का पॉइंट-टू-पॉइंट हमला, बोले- तुष्टिकरण की राजनीति बंद करे कांग्रेस
आरोपियों पर ईनाम का एलान
वहीं मामले पर प्रभारी एसपी राकेश कुमार ने तत्काल सभी आरोपियों के खिलाफ 10- 10 हजार का ईनाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करेगा, उसे यह ईनाम दिया जाएगा।