ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 24 घंटे पहले डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गयी है। शहर की पॉश सोसायटी गार्डन होम्स में महिला और उसकी बच्ची की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका नौकर इमरान है। जिसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नौकरी से निकाले जाने की बेइज्जती का बदला लेने के लिए बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी। (Gwalior Double Murder Case)
Indore News : शहर की ऐतिहासिक इमारत में हुई हैलोवीन पार्टी पर मचा बवाल, गंगाजल छिड़ककर किया शुद्ध
रुपयों को लेकर भी हुआ था विवाद
आरोपी इरफान ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला की बेटी रीना भल्ला की बेटी ने उसे अपनी किराना शॉप की नौकरी से निकाल दिया था। उन दोनों के बीच रुपयों को लेकर भी विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने मां-बेटी की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए इरफान ने हैदराबाद से अपने दो दोस्तों को ग्वालियर बुलाया। (Gwalior Double Murder Case)
दोस्तों को लेकर महिला के घर पहुंचा आरोपी
इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ महिला के फ्लैट पर पहुंचा। इस दौरान वहां रीना भल्ला भी आ गई। वह किसी को इस बारे में न बता दे, तो इसलिए उसने मां के साथ बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इरफान और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
फ्लैट में मिले थे शव
मंगलवार की सुबह 11 बजे शहर की पॉश सोसायटी गॉर्ड होम्स के फ्लैट नंबर 322 में मां-बेटी के शव मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी। पहले तो पुलिस को ये मामला सुसाइड का लगा, लेकिन जब जांच की तो पता चला कि गला हत्या गला घोंटकर की गई है।
ग्वालियर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचे के लिए सोसायटी और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इनमें पुलिस को तीन संदिग्ध दिखे थे, जिससे पुलिस ने घटना की कड़ियां जोड़ी और आरोपियों तक पहुंची। महिला का नाम इंदु पुरी (78) था और बेटी का नाम रीना भल्ला (55) था।
रीना भल्ला की सोसायटी में ही किराना दुकान है। आरोपी नौकर इरफान उसमें ही काम करता था। चार महीने पहले उसका पैसों को लेकर रीना के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद रीना ने उसे काम से निकाल दिया था। पुलिस ने जब इन सभी पहलुओं पर जांच की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें इरफान दिखा। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और आरोपियों तक पहुंची।