ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा में बुधवार (23 अक्टूबर) खूनी खेल खेला गया। यहां भंडारे में खाना खा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने आरोपी के पिता से मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। (Gwalior Crime News)
भंडारे में गोलियों से भूना
यह घटना डबरा के सिमरिया ताल गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक ने अपने पिता के सेवानिवृत्ति पर महामृत्युंजय जाप का आयोजन कराया था। इसके समापन पर बुधवार को भंडारे का आयोजन हुआ था। जिसमें 23 साल का परवेज भी आया हुआ था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला हेमंत साहू अपने 7 साथियों के साथ वहां आया और कट्टे से फायरिंग कर दी। (Gwalior Crime News)
सीहोर में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक मौत,15 घायल
आरोपी मौके से फरार
आरोपियों की ओर से की गई फायरिंग एक गोली परवेज के सीने में लगी। वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। परवेज के परिजन उसे ग्वालियर अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पुराना विवाद वजह
ग्रामीणों के मुताबिक, परवेज और हेमंत पड़ोसी हैं। हेमंत के घर किराना दुकान है जबकि परवेज पटाखा बनाता है। दोनों के परिवार में दो साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इनके बीच दो महीने पहले भी विवाद हुआ था जिसमें परवेज ने हेमंत के पिता के साथ मारपीट की थी। हेमंत ने परवेज से इसी का बदला लिया था।
सबूत इकट्ठा करने गांव पहुंची फोरेंसिक टीम
मामले की जानकारी मिलने के बाद SDOP विवेक शर्मा, देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए पुलिस बल रात भर गांव में ही तैनात रहा। पुलिस आरोपियों के घर के बाहर भी पहरा देती रही। गुरूवार की सुबह ग्वालियर से फोरेंसिक टीम भी गांव पहुंच चुकी है।
मृतक परवेज के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हेमंत साहू और उसके साथी सूरज जाट, रिंकू जाट, राजा परिहार, धीरेंद्र जाट, अनीस साईं, नस्सी साईं और जितेंद्र बघेल के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर लिया है।