ग्वालियर। मां-बाप अपने बच्चों के पालने में जमीन आसमान एक कर देतें हैं, उनकी खुशियों के लिए खुद कई दुखों को सहते हैं। वहीं जब उनका बुढ़ापा आने पर बच्चों द्वारा उनकी सेवा करने की बारी आती है तो वो मुंह मोड़ लेते हैं। ऐसे कई मामले आपको अपने आसपास देखने को मिल जाएंगे। (Gwalior Crime News)
एमपी के ग्वालियर से ऐसी ही एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहां दो बेटों ने अपनी ही सगी मां जिनकी उम्र 88 साल थी उनकी गला घोटकर हत्या कर दी। ये दोनों ही बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे, उनकी देखभाल नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। (Gwalior Crime News)
बताई नेचुरल मौत
मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी का है। जहां रहने वाली 88 साल की वृद्ध महिला कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रहे रही थी। 9 दिसंबर को उसकी अचानक मौत हो गई। जिसके बाद उनके बेटों ने इसे नेचुरल मौत बताया और उनका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे। पड़ोसियों को उन पर शंका हुई, उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
‘कैंटीन वाला जानकर, फ्लावर समझा क्या..’, पुष्पा-2 का फाइट सीन देख कैंटीन मालिक ने चबा डाला शब्बीर का कान..!
ऐसे खुला राज
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। पुलिस ने बेटों से मौत की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि उनकी मां लंबे समय से बीमारी थी, इस वजह से उनकी मौत हुई। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, जिसमें पता चला कि दोनों ही बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे। उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे और इसी बात को लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हो चुका था।
खाना तक नहीं देते थे
बेटों ने कुछ दिनों पहले मां को बेघर कर दिया था जिसके बाद वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के तहत उन पर एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद दोनों भाइयों ने मां को एक-एक माह अपने पास रखने का अनुबंध किया था। कई-कई बार तो वो अपनी मां को खाना तक नहीं देते थे।
दोनों कलयुगी बेटों ने एक दिन शराब पी और फिर नशे में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी बेटे डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।