ग्वालियर। शहर में खुलेआम शराबखोरी को लेकर बीजेपी महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने मोर्चा खोल दिया है। हरिशंकरपुरम रोड होते हुए संभाग आयुक्त कार्यालय की ओर जा रही रोड पर खुलेआम शराब पीने के खिलाफ महिला पार्षद ने मौके से ही अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है।(Gwalior Councillor)
‘खुलेआम सड़क के किनारे पी जाती है शराब’
महिला पार्षद का आरोप है कि, संभाग आयुक्त के कार्यालय की ओर जा रही रोड पर लोग खुलेआम सड़क किनारे बैठकर हर रोज शराब पीते हैं। जिसके चलते यहां से निकलने वाली महिलाएं और छात्राएं परेशान होती हैं। पास में ही संगीत विश्विद्यालय भी है।(Gwalior Councillor)
कई बार की जा चुकी है एसपी से शिकायत
बीजेपी पार्षद का आरोप है कि इस मामले में संभाग आयुक्त से लेकर एसपी तक कई बार शिकायत की जा चुकी है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में अगर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। तो वह एसपी ऑफिस के बाहर धरना देने को मजबूर होंगी।(Gwalior Councillor)
एएसपी ऑफिस पहुंचे BJP विधायक प्रदीप पटेल, पहले हाथ जोड़े, फिर हो गए दंडवत, Video वायरल
दरअसल, बीजेपी की महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने पुलिस प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस प्रशासन दावा कर रहा है कि खुले में शराब नहीं पी जा रही, लेकिन वीडियो उनके दावों की पोल भी खोल रहा है।