ग्वालियर (Gwalior)। वकीलों को बैठने नहीं मिल रही पर्याप्त जगह, जिसके बाद जिला कोर्ट बार एसोसिएशन का प्रदर्शन देखने मिला है। नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन पर हजारों की संख्या में वकीलों ने टेंट लगा कर प्रदर्शन किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक का आरोप है कि वकीलों के लिए नवीन भवन में पर्याप्त जगह और व्यवस्था नहीं की गयी है, जबकि आज से ही नवीन भवन में कामकाज शुरू कर दिया गया है। Advocate Of Gwalior
वकीलों द्वारा बार के जरिये 2 महीने बाद पूरी व्यवस्था के साथ कामकाज शुरू करने की मांग की गई थी। फिर भी पक्षकार और वकीलों की असुविधा को देखते हुए नवीन भवन में जिला कोर्ट को आज से शुरू कर दिया गया। Advocate Of Gwalior
ऐसे में जल्द सभी व्यवस्था नही की गई तो वकीलों के साथ बड़ा आंदोलन करने की स्थिति बन सकती है। गौरतलब है कि जिला कोर्ट के लिए 7000 से अधिक रजिस्टर्ड वकील है जिनमें 4000 के लगभग वकील डेली प्रैक्टिस पर आते हैं। जबकि आरोप है कि भवन में सिर्फ 2 हजार वकीलों के बैठने की व्यवस्था है। जिसके चलते बार एसोसिएशन विरोध दर्ज करा रही है। Advocate Of Gwalior
इनका कहना है
हमने पहले कहा था भीषण गर्मी में व्यवस्थाओं को बदलना गलत है। इसे आगे के लिए बढ़ाना चाहिए, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई। जल्दबाजी में व्यवस्थाओं को बदलना सही नहीं है।
— पवन पाठक, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन जिला कोर्ट ग्वालियर