ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी प्रताड़ित भजनगायक और कथावाचक धर्मेंद्र झा (35) ने फांसी लगा ली है। घटना शुक्रवार सुबह की है। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने भाई को भेजा। जिसमें मृतक धर्मेंद्र ने पत्नी नेहा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।

 36 साल का धर्मेंद्र ग्वालियर (Gwalior) के जनकगंज इलाके में ढोली बुआ पुल के पास एक किराये के घर में रहता थे। यह वीडियो मैसेज मिलने के बाद टेकनपुर से उनके भाई ढोली बुआ के पुल के पास स्थित धर्मेंद्र के किराए के घर पर पहुंचे। जहां वह फांसी पर लटका हुआ था। घटना के समय उसकी पत्नी नेहा कहीं गई हुई थी।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और कहा है कि मृतक के मृत्यु पूर्व बयान को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी।

Jabalpur : गोवंश की हत्या के विरोध में ‘कटंगी बंद’, जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट हिंदू संगठन

पत्नी को बताया जिम्मेदार

पुलिस को जांच में मृतक धर्मेंद्र का वीडियो मिला, जो उन्होंने आत्महत्या से पहले सुबह करीब साढ़े 6 बजे अपने भाई को भेजा था। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘इसने दोस्त छुड़ा दिए, काम-धंधा छुड़ा दिया। मां जैसी भाभी पर आरोप लगाए। जिंदगी में मैंने जितनी प्रताड़नाएं झेली हैं न उतनी किसी ने नहीं झेली होंगी।’ बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी से तलाक के बाद ये उनकी दूसरी शादी थी, जो कि लव मैरिज थी।

नहीं की बीमार पिता की सेवा 

मृतक धर्मेंद्र ने अपने भाई को भेजे 6 मिनट 50 सेकंड के वीडियो में कहा, ‘मेरे 85 साल के पिता जो अस्थमा से पीड़ित हैं उनकी कभी मेरी पत्नी ने सेवा तक नहीं की। इसके बावजूद मैंने कुछ नहीं कहा। इसने (पत्नी) मेरे आश्रम में फोन लगाकर मुझे काम देने से मना करने को कहा, न मानने पर पुलिस भेजने की धमकी दी। लेकिन, उन्होंने मेरे व्यवहार को देखते हुए मुझे काम दिया। मैं अगर किसी कलाकार को अपने घर साथ लेकर जाता तो उससे गाली-गलौज करती। इसने मेरे सभी दोस्तों को गालियां दी, इसका कहना है कि सिर्फ मेरे पास रहो।’

ससुराल वालों ने नहीं लिया एक्शन

मृतक धर्मेंद्र ने अपने वीडियो में आगे बताया, ‘मैं केवल इसकी वजह से अपना घर छोड़कर किराए के मकान में रह रहा हूं। पिछले एक महीने से खाली बैठा हूं। फिर भी इसके खर्च में कोई कमी नहीं आने दी। चूंकि, ये प्रेग्नेंट थी, इसलिए इसकी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश की। इसने फिर भी लड़ना बंद नहीं किया। हमेशा लड़ती रही। इसके घरवालों को बताया, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने यही कहा कि हमने तो पहले ही शादी का मना किया था, वो तो ऐसे ही गुस्से की तेज रहेगी, तुम्हें रखना हो तो रखो।’

पहली पत्नी का किया जिक्र

अपनी पहली शादी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैंने तलाक लेने की कोशिश की तो वकीलों ने बोला कि इसमें तुम्हीं उल्टे फंसोगे। मैंने शादी ये सोचकर की थे कि उसे प्यार दूंगा तो वो सुधर जाएगी। आज इसने मेरे सिर में रॉड तक मार दी। जब मैंने रिपोर्ट करने की कोशिश की तो वकीलों ने सलाह दी कि आजकल औरतों की सुनवाई है, तुम्हारी पहली पत्नी ने भी झूठा केस लगाया था तुम पर। उसने मुझ पर रेप का केस लगाया था।’

अंधे कानून मर्द को कसूरवार ठहराता है

उन्होंने आगे कहा, ‘अंधे कानून मर्द को कसूरवार ठहराता है। उस समय बरी कर दिया, लेकिन मेरी उस जिंदगी का क्या, जो बर्बाद हो गई। ये औरत भी मेरी मौत की जिम्मेदार है। उसने मेरी पिछली सारी जिंदगी बर्बाद कर दी।’

कानून से लगाई गुहार

देश के कानून से गुहार लगाते हुए धर्मेंद्र झा ने कहा, ‘कानून बरी कर देता है। उससे क्या फायदा? जब मेरी बेइज्जती हो गई, मेरा सब कुछ छिन गया। मैंने दोबारा से रेप्यूटेशन बनाई है। भारत के कानून ने औरत को इतनी छूट दे दी है कि वो कभी भी किसी मर्द को फंसा सकती है। मैं एक बात पूछता हूं कि क्या हर बार केवल आदमी ही दोषी रहता है? अगर अंधा कानून नहीं है, थोड़ी सी भी आंख खुली हैं तो मैं एक गुहार लगा रहा हूं कि दोनों को कड़ी सजा दें। कानून में थोड़ा सा बदलाव लाएं, ताकि जिन मर्दों का औरतों ने जीवन नर्क बना रखा है, वे गुहार लगा सकें।’

मेरा जीवन नर्क बना दिया

मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार बीवियों को बताते हुए कहा, ‘औरतों के कारण मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे जाने के बाद मेरी सारी चीजों पर अधिकार सिर्फ मेरे घरवालों का होगा। सभी को राधेश्याम। ठाकुर जी ने जितनी जिंदगी दी, उतनी जीकर जा रहा रहा हूं। मैंने तो बहुत कुछ करने की कोशिश की, लिहाज करने की कोशिश करता था, लेकिन इन्होंने कभी कुछ करने नहीं दिया, जीवन नर्क बना दिया, आज कुछ बचा नहीं, इसीलिए सभी को राम-राम।

 

Crime News : जमीन के लिए सगे भाईयों में हुआ खूनी संघर्ष, बड़े भाई ने की छोटे की हत्या