गुना। जिले में अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। न तो उन्हें कानून का डर है और ही अंजाम (Guna News) की परवाह…ऐसी ही एक घटना शहर में देखने को मिली जहां बेखौफ हमलावरों ने पहले किसान के सिर पर पत्थर मारा, फिर उसके बाएं हाथ की तीन उंगलियां काट दीं। होश में आने पर किसान घर पहुंचा तो परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
7 साल पहले हुई थी बेटे की हत्या
जानकारी के मुताबिक हमलावर किसान के गांव के ही हैं। जिन्होंने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजे घटना को अंजाम दिया। परिजनों का आरोप है कि 7 साल पहले परिवार की एक बेटी से प्रेम प्रसंग के चलते उन लोगों ने किसान के बेटे का मर्डर (Guna News) कर दिया था। लेकिन लोअर कोर्ट से आरोपी बरी हो गए। अब केस हाईकोर्ट में है। इसलिए आरोपी केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
सिर पर मारा पत्थर, उंगलियां भी काटीं
बता दें कि, मूलरूप से धाननखेड़ी निवासी निरंजन धाकड़ गुना शहर की नजूल कॉलोनी में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को देर रात वह होटल पर खाना खाने के लिए जा रहे थे। कुछ नशे में भी थे। अभी वो रेलवे लाइन के पहले ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से किसी ने पत्थर मार दिया जो सिर पर लगा। जब किसान ने पीछे मुड़कर देखा तो राजू धाकड निवासी धानन खेडी,डालचंद धाकड निवासी शेखपुर और एक अन्य व्यक्ति खडे़ थे। थोड़ी देर बाद किसान बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। निरंजन के मुताबिक, जब उन्हें होश आया तो बाएं हाथ की 3 अंगुलियां नहीं थीं। सिर से खून बह रहा था। इसी हालत में घर पहुंचा। बेटे राहुल धाकड़ और पत्नी कोमलबाई सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
1 जुलाई से लागू होंगे नए आपराधिक कानून, भोपाल कमिश्नरी ने शुरू किया ट्रायल
राजीनामा के लिए बना रहे दबाव
पीड़ित निरंजन का कहना है कि आरोपी पक्ष ने बेटे की हत्या की है। अब राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं। निरंजन ने बताया कि केस लड़ने की वजह से काफी कर्जा हो गया है। इसलिए गांव से जमीन बेचकर गुना शहर में रहने आए हैं।