भोपाल। प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पढ़ाई को स्मार्ट बनाने के लिए नवाचार कर रहा है। जिसके लिए सरकार ने शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए 15,000 रुपए देने का फैसला किया है। सरकार शिक्षकों को टैबलेट नहीं देगी बल्कि उन्हें खुद ही टैबलेट खरीदने होंगे। जिसके लिए सरकार प्रदेश के 75 हजार शिक्षकों ये राशि प्रदान करेगी।(Government Teachers)
सरकार पर आएगा 113 करोड़ का आर्थिक भार
इस योजना का मकसद शिक्षकों को डिजिटल तकनीक से जोड़ना और उन्हें और भी अधिक प्रभावी बनाना है। टैबलेट के जरिए शिक्षक अपने पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियों में सुधार कर सकेंगे और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। इसके लिए सरकार पर 113 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा।(Government Teachers)
शिक्षकों को 30 अगस्त से पहले खरीदने होंगे टैबलेट
राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने घोषणा की है कि शिक्षकों को 30 अगस्त से पहले टैबलेट खरीद लेने चाहिए। सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 से पहले शिक्षकों की टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो जाए। साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि 30 नवंबर तक टैबलेट खरीदकर उसका बिल राज्य शिक्षा केंद्र में भेज दें, जिससे उनके खातों में 31 दिसंबर तक पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएं। यह योजना माध्यमिक शालाओं में पदस्थ 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए लागू होगी, जिन्हें टैबलेट खरीदने के लिए राशि आवंटित की जाएगी।(Government Teachers)
प्रदेश में 9 सितंबर से शुरू होगा डिजिटल फसल सर्वेक्षण, धमतरी, महासमुंद और कबीरधाम का हुआ चयन
स्मार्ट क्लास में शिक्षक भी होंगे स्मार्ट
माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों को टैबलेट के जरिए स्मार्ट क्लास लेने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, डिजिटल पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग करके वो बच्चों को स्मार्ट तरीके से पढ़ा सकेंगे। शिक्षकों को 8.7 इंच डिस्प्ले साइज, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल कैमरा, 4जी और वाईफाई से लैस टैबलेट खरीदने की अनुमति होगी, जिससे वो और भी अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे।(Government Teachers)