जबलपुर। खेल जब तक खेल रहे तब तक तो ठीक है, लेकिन जब वही खेल लत बन जाए तो वो जानलेवा (Game Addiction) साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है जहां मोबाइल फोन की लत ने 14 साल की बच्ची की जान ले ली। मोबाइल पर गेम खेल रही 9वीं की छात्रा को मां ने डांटा तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्ची की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद पड़ोसी पहुंचे तो बच्ची को फंदे से उतारा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फांसी के फंदे पर लटकी मिली आरुषि

बता दें कि, 14 साल की आरुषि सिंह (Game Addiction) अपनी मां के साथ शहर के गुप्ता नगर में रहती थी। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां सुनंदा सिंह जबलपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स हैं। बुधवार रात 9 बजे सुनंदा नाइट ड्यूटी पर जा रही थी। तभी उसने देखा कि आरुषि मोबाइल पर गेम खेल रही है। जिसको लेकर मां ने नाराजगी जताई और मोबाइल छीनते हुए पढ़ाई के लिए कहा। बस इतना कहकर सुनंदा घर लॉक करके ड्यूटी पर चली गई। जब गुरुवार सुबह 10 बजे सुनंदा घर पहुंची और ताला खोला तो अंदर आरुषि फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

घर में मां-बेटी ही रहती थीं

सूचना मिलते ही आसपास के लोग सुनंदा के घर पहुंचे और बच्ची को फंदे से उतारा। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक आरुषि, अपनी मां की इकलौती बेटी थी। कोरोना काल में पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद से मां-बेटी ही घर पर रहती थीं। बेटी के इस कदम से मां सदमे में आ गई हैं।

बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है जिसमें खेल से रोकने पर बच्चे ने सुसाइड किया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं।