भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की। जहां स्थापना दिवस पर 30 अक्टूबर से 2 नंवबर तक चार दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। जिसको लेकर सीएम ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं।(Foundation Day Meeting)

 स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित हुई बैठक में सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत वरिष्ठ आला अधिकारी मौजूद रहे।(Foundation Day Meeting)

4 दिन तक होंगे विशिष्ट कार्यक्रम

बैठक में बताया गया कि प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर के अवसर पर चार दिन तक विशिष्ट कार्यक्रम होंगे। जिसकी शुरुआत 30 अक्टूबर को होगी। स्थापना दिवस के अवसर पर 30 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में भारतीय सेना की ओर से बैंड प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम होंगे।(Foundation Day Meeting)

गायक अंकित तिवारी देंगे प्रस्तुति

रविंद्र भवन में 1 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें गायक अंकित तिवारी की प्रस्तुतियां होंगी। सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर शासकीय भवनों पर प्रकाश सज्जा की जाए। वहीं, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौशालाओं में गौ पूजन के कार्यक्रम होंगे।(Foundation Day Meeting)

लूडो की बाज़ी में ‘दिल’ हार बैठा प्रेमी जोड़ा, 2 साल की ‘प्रेम यात्रा’ के बाद उठाया बड़ा कदम

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज का समर्थ वर्ग सेवा के विभिन्न कार्य भी चलाएं। गरीब बस्तियों में परिवारों को फल, मिष्ठान और बच्चों के लिए पटाखे आदि प्रदान किए जाएं। स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाए।