इंदौर। शहर के 5 स्टार होटल रेडिसन के रूम नंबर 202 में ठहरे अमेरिकी नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक विलियम माइकल रेनॉल्ड्स अमेरिका के शिकागो के रहने वाले थे। वह 30 अगस्त को यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर आए थे।(Foreigner death)
होटल स्टाफ ने रूम खोलकर देखा, होश उड़ गए
जानकारी के मुताबिक, बीती रात को भोजन करने के बाद सुबह जब होटल स्टाफ ने उन्हें कॉफी के लिए कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ ने रूम खोलकर देखा तो रेनॉल्ड्स बिस्तर पर अचेत हालत में पड़े हुए थे। जिसके बाद इस घटना की सूचना तुरंत विजयनगर पुलिस को दी गई।(Foreigner death)
एक बार फिर सामने आई सीएम मोहन यादव की सादगी, अचानक काफिला रुकवा कर खरीदे अमरूद
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है। डीसीपी इंदौर अभिनव विश्कर्मा ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा। वहीं बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते विलियम का बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।