नई दिल्ली। मंगलवार को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, तो वह लगातार 7वीं बार बजट पेश करके एक इतिहास रचेंगी। वह लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश करने के मामले में पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी।(First Budget of India)
200 करोड़ का भी नहीं था पहला बजट
दरअसल, वित्त मंत्री जब बजट पेश करेंगी तो वह लाखों करोड़ रुपए का बजट होगा। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि देश का पहला बजट 200 करोड़ रुपये का भी नहीं था। इतना ही नहीं अगर आपको लगता है कि बजट पेश करने का काम सिर्फ वित्त मंत्री का है तो आप गलत हैं। प्रधानमंत्री भी देश का बजट संसद में पेश कर चुके हैं।(First Budget of India)
26 सितंबर,1947 को पेश हुआ था पहला बजट
बता दें कि, देश का पहला बजट 26 सितंबर 1947 को पेश किया गया था। उस समय यह बजट देश के पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। देश के विभाजन के कारण दंगे हुए थे। इन दंगों के बीच ही पहला केंद्रीय बजट पेश किया गया था। यह बजट महज 7 महीने का था। इसके बाद अगला बजट 1 अप्रैल 1948 को पेश किया गया।(First Budget of India)
कल लगातार 7 वां बजट पेश करेंगी सीतारमण, स्वतंत्र भारत में बजट पेश करने से जुड़े तथ्य, जानिए
197.1 करोड़ का था स्वतंत्र भारत का पहला बजट
देश का पहला बजट 197.1 करोड़ रुपए का था। इस साल 1 अप्रैल को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था, उस समय वह 47.65 लाख करोड़ रुपये का था। कल जब बजट पेश किया जाएगा तो हो सकता है कि वह इससे और ज्यादा का हो।