रायपुर: प्रदेश में शहरी विकास के लिए न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार की ओर से 15 वें वित्त आयोग ने 38821 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने 18,597 लाख करोड़ रुपए निकायों को दिए हैं। इस तरह 57,418 लाख करोड़ रुपए से शहरों की तस्वीर बदलेगी। 15 अक्टूबर के बाद निर्माण शुरू हो जाएंगे।(Finance Commission)
नगर निगम रायपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 700 लाख रुपए मिले
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम रायपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 700 लाख रुपए मिले हैं। इससे नगर निगम जीई रोड और डीडी नगर रोड का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी फंड से कर रहा है। इसके तहत डिवाइडर और फुटपाथ निर्माण कार्य किया जा रहा है।(Finance Commission)
म्यूरल आर्ट, थ्रीडी पेंटिंग और मूर्तियों का प्रावधान
इसके साथ ही ग्रीन जोन, म्यूरल आर्ट, थ्रीडी पेंटिंग और मूर्तियों का भी प्रावधान रखा गया है। शहर के सभी डिवाइडर, चौक चौराहों और उनमें लगे पेड़ पौधों की सतत देखभाल के लिए CSR मद से विभिन्न मार्गों को शहर की प्रतिष्ठित फर्मों या उद्योगपतियों को दिया गया है।(Finance Commission)
रायपुर नगर निगम के सभी मार्गों की होगी मरम्मत
इनमें खासकर हीरा ग्रुप, अविनाश बिल्डर्स, गोयल टीएमटी, फोर सीजन हॉस्पिटल, MMI हॉस्पिटल, विश्व भारती ऑटोमोबाइल इत्यादि को कैनाल रोड, वीआईपी रोड, एक्सप्रेस वे विधानसभा मार्ग और आईएसबीटी मार्ग की देखरेख एवं सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया है। नगर निगम रायपुर के सभी मार्गों की मरम्मत होगी। अमूमन सभी नगर निगमों में ये काम किए जाएंगे।(Finance Commission)
लाखों करोड़ किए गए मंजूर
इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 18,596.99 लाख करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इनसे 14 शहरों में 895 विकास और शहरों को संवारने के कामों को मंजूरी मिली है। अब प्रदेश में 186 शहर हैं। 14 नगर निगम 48 नगर पालिका परिषद 122 नगर पंचायतें हैं। आबादी के मुताबिक 169 शहर हैं।(Finance Commission)
अब गांवों में रात्रि विश्राम करते नजर आएंगे कलेक्टर्स, जल्द कॉन्फ्रेंस बुलाने वाले हैं मुख्य सचिव अनुराग जैन
अधोसंरचना मद से नगरीय निकायों में शहरों के विकास के लिए सीसी रोड, बीटी रोड, नाली, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, खेल मैदान विकास, सामुदायिक और सांस्कृतिक भवन, तालाबों का सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम निर्माण आदि काम होंगे।