भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर रौब जमाने और लोगों को लूटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां एडिशनल एसपी बनकर घूम रही युवती को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पूछ्ताछ जो बात सामने आई उसे सुनकर खुद पुलिस भी दंग रह गई। (Bhopal News)
ऐसे हुआ पर्दाफाश
भोपाल के टीटी नगर स्थित न्यू मार्केट में शुक्रवार को एक महिला पुलिस की वर्दी में घूमते हुए देखा गया। महिला ने एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) रैंक की वर्दी पहनी हुई थी। उसके हाव-भाव और वर्दी को देखकर वहां मौजूद एक महिला कॉन्स्टेबल को शक हुआ। जब महिला कॉन्स्टेबल ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 2018 में उसका पुलिस में सिलेक्शन हुआ था जिसके दो साल के भीतर ही उसका प्रमोशन हो गया और वो एएसपी बन गई। (Bhopal News)
नकली वर्दी में कर रहा था वसूली, पुलिस ने पकड़ कर दिखाया असली थाना
युवती की बातों पर शक होने के बाद महिला कॉन्सटेबल उसे टीटी नगर थाने ले गई। जहां युवती को एएसपी की वर्दी में देखकर पहले तो टीआई व अन्य पुलिसकर्मियों ने सैल्यूट ठोका। फिर जब उसकी वर्दी व बातचीत का ढंग देखकर उन्हें भी गड़बड़ लगी। टीआई ने युवती से उसके बैच और बैचमैट्स को लेकर सवाल पूछे।
जिस पर युवती ने बताया कि वो 2018 बैच की डीएसपी है, इस पर टीआई समझ गए कि युवती झूठ बोल रही है क्योंकि इस बैच का अभी प्रमोशन ही नहीं हुआ थाी। इसके साथ ही युवती अपनी पोस्टिंग वाला जिला भी नहीं बता पाई थी। इसके बाद जब युवती से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
नकली वर्दी में कर रहा था वसूली, पुलिस ने पकड़ कर दिखाया असली थाना
बताई ये वजह
युवती ने बताया कि उसने अपने परिजनों को रुतबा दिखाने के लिए ऐसा किया। इसके साथ ही वर्दी के बारे में उसने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर इंदौर से वर्दी बनवाई और उसे पहनने का तरीका सीखा।
आरोपी युवती का नाम शिवानी चौहान है और वह एमआईजी रोड, इंदौर की रहने वाली है। उसके पिता पेशे से ड्राइवर और मां हाउस वाइफ हैं। शिवानी ने बताया कि वो अपने परिवार वालों पुलिस मुख्यालय पीएचक्यू भोपाल जाने का बोलकर आई है। उसके साथ उसकी छोटी बहन भी थी। जिसे उसने भोपाल के लालघाटी स्थित एक होटल में छोड़ा और खुद न्यू मार्केट चली गई। यहां पर टीटी नगर पुलिस ने उसे देखा और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने शिवानी के खिलाफ बीएनएस की धारा 205 (धोखाधड़ी के इरादे से सरकारी कर्मचारी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पोशाक पहनना या टोकन ले जाना) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। टीटी नगर थाना टीआई सुनील भदौरिया ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती पहले भी एक पुलिस स्टेशन गई थी और जहां उसने पुलिसकर्मियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं। हालांकि अब तक उसके कामों में कोई अवैध गतिविधि नहीं जुड़ी है। मामले की जांच की जा रही है।