रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने बीटीआई ग्राउंड में आयोजित दिव्य कला मेले का शुभारंभ किया। जहां केंद्रीय मंत्री ने दिव्यांग पार्क बनाने की घोषणा की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर केंद्रीय मंत्री ने सीएम साय से 5 एकड़ सरकारी जमीन की मांग की है।(Fair at BTI Ground)
सामाजिक न्याय मंत्रालय ने किया मेले का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि, सामाजिक न्याय मंत्रालय ने दिव्य कला मेला का आयोजन किया है। यहां आए केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार लगातार 8 बार सांसद रहे हैं और इन्हीं की तरह सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी अपराजेय योद्धा हैं। वो भी 8 वीं बार विधायक रहने के बाद पहली बार सांसद बने हैं।(Fair at BTI Ground)
‘पीएम मोदी ने दिव्यांगों का बढ़ाया सम्मान’
सीएम साय ने आगे कहा कि, पहले दिव्यांगजनों को विकलांग कहते थे तो अच्छा नहीं लगता था। प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगजनों का सम्मान बढ़ाया है। अब दिव्यांग कहने से अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि, वो मेला देखने आएं और यहां दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी व्यवस्था की गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से लोन उपलब्ध करवाया जाता हैं। हम चाहते हैं कि, दिव्य कला मेला सफल हो और इससे दिव्यांग प्रोत्साहित हों।(Fair at BTI Ground)
सीएम साय की लोगों से अपील
उन्होंने कहा कि मेले में लगे स्टाल का भ्रमण किए हैं। दिव्यांग कला मेला 7 दिनों तक चलने वाला है। जनता से आग्रह है कि वह मेले में आएं और दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाएं। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन व्यवस्था होती है। समाज कल्याण विभाग की ओर से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।(Fair at BTI Ground)
‘दिव्यागों के आरक्षण को 4% किया गया’
केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, दिव्यांगों को पहले तरह-तरह के नाम से बुलाया जाता था। दिव्यांगों के आरक्षण को 4 फीसदी किया गया। सुगम्य भारत अभियान शुरू किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल हमारे साथ बोर्ड में शामिल थे। 16 दिव्यांग कला मेला का आयोजन अलग-अलग शहरों में हुआ है।(Fair at BTI Ground)
‘5 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा पार्क’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्य कला शक्ति का आयोजन राष्ट्रपति भवन से शुरू किया गया था। दिव्य कला शक्ति के देशभर में 12 कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। उन्होंने कहा, दिव्यांगों को आर्थिक, सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि दिव्यांग उद्यमियों को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए एक प्लेटफॉर्म मिले। बृजमोहन अग्रवाल की मांग को स्वीकृति देते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा, छत्तीसगढ़ में 5 एकड़ जमीन में दिव्यांजनों के लिए दिव्यांग पार्क बनाया जाएगा।(Fair at BTI Ground)
‘ई-कॉमर्स में ले जाने का प्रयास’
उन्होंने कहा कि दिव्य कला मेलों के माध्यम से दिव्यांग जनों द्वारा निर्मित सामग्रियों को बिक्री करने के लिए एक माध्यम बनाया गया है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बनती है। उनको e-commerce में ले जाने का भी प्रयास किया जा रहा है जिससे कि e commerce के माध्यम से अलग-अलग राज्यों को बेच सकेंगे।(Fair at BTI Ground)
छत्तीसगढ़ को रेलवे बोर्ड का बड़ा तोहफा, दो नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को मंजूरी
‘7 से बढ़ाकर 21 की गई दिव्यांगता की श्रेणी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पारित किया गया, जहां दिव्यांगता की श्रेणी 7 से बढ़ाकर 21 की गई। सरकारी नौकरी, शासकीय स्कूलों में आरक्षण बढ़ाया गया। सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर रैंप और रेलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।