नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को अपना लगातार 7 वां बजट पेश करेंगी। शायद ही आप जानते होंगे कि देश में ऐसे मौके भी आए हैं जब प्रधानमंत्री ने बजट पेश किया। आज तक भारत के तीन प्रधानमंत्रियों ने बजट पेश किया है।(Facts of Budget)

तीन प्रधानमंत्रियों ने पेश किया बजट

भारत के इतिहास में तीन ऐसे मौके आए हैं, जब देश के प्रधानमंत्री ने संसद में आम बजट पेश किया है। इनमें खास बात ये है कि ये तीनों ही प्रधानमंत्री नेहरू-गांधी परिवार से हैं। इस कड़ी में पहला नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू  का आता है। नेहरू ने प्रधानमंत्री रहते हुए पहली बार 13 फरवरी 1958 को वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला था। क्योंकि तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णारचारी के इस्ती8फा देने के बाद उनके कंधों पर ये जिम्मेदारी आई थी। जिसके बाद उन्होंने ने 1958-59 का आम बजट पेश किया था।(Facts of Budget)

24 जुलाई, 1956 को संभाला था वित्त मंत्रालय का कार्यभार

दरअसल,जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री रहते हुए दो बार देश के वित्त मंत्री भी रह चुके थे। उन्होंने पहले 24 जुलाई 1956 से लेकर 30 अगस्त 1956 तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। इसके बाद 13 फरवरी 1958 से लेकर 13 मार्च 1958 तक दूसरी बार सिर्फ 29 दिन तक वित्त मंत्री रहे। इसी दौरान उन्होंने देश का आम बजट भी पेश किया था। बता दें कि यह पहला मौका था, जब भारत के प्रधानमंत्री ने बजट पेश किया था।(Facts of Budget)

इंदिरा गांधी ने पेश किया बजट

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी(Indira Gandhi)देश की ऐसी दूसरी प्रधानमंत्री बनीं, जिन्होंने आम बजट पेश किया। उस समय इंदिरा सरकार में वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के कैबिनेट से इस्तीफे के बाद उन्होंने वित्त मंत्री का पदभार संभाला था। इस तरह इंदिरा गांधी पहली महिला वित्तभ मंत्री भी बनी थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त वर्ष 1970-71 का आम बजट पेश किया था। ऐसा करके वो बजट पेश करने वाली पहली महिला भी बन गई थीं।(Facts of Budget)

200 करोड़ का भी नहीं था स्वतंत्र भारत का पहला बजट, पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने किया था पेश

राजीव गांधी ने भी पेश किया था बजट

प्रधानमंत्री होते हुए वित्त मंत्री का पद संभालते हुए देश का बजट पेश करने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में राजीव गांधी(Rajiv Gandhi)का नाम भी आता है। तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह के सरकार से बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी वित्त मंत्री का पदभार संभाला। राजीव गांधी ने वित्त वर्ष 1987-88 का आम बजट पेश किया था। इससे राजीव गांधी नेहरू-गांधी परिवार में ऐसा करने वाले तीसरे सदस्यद बन गए।