इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां ED (Enforcement Directorate) की सर्चिंग जारी है। बुधवार की सुबह से ही जांच एजेंसी की टीम यहां तलाशी ले रही है। ED के अधिकारी बीते 8 दिन से लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही कर रहे हैं। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के अलावा इंदौर के ही विपुल अग्रवाल और तरूण श्रीवास्तव सहित 24 स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई में अब तक लगभग 4.5 करोड़ रुपए नकद मिल चुके हैं। इसके अलावा सर्चिंग में सोने-चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं भी मिली हैं जिनकी कीमत का आकलन किया जा रहा है। (Indore Crime News)

अवैध हथियार भी मिले

बताया जा रहा है गोलू अग्निहोत्री फिलहाल ईडी की गिरफ्त में है। उसके घर से आज भी कार्यवाही जारी रहेगी। ईडी की सर्चिंग में गोलू के घर से अवैध हथियार भी मिले हैं। वहीं, लसूड़िया इलाके की सिंगापुर टाउनशिप में भी ईडी की सर्चिंग के दौरान तरुण श्रीवास्तव के बंगले से यह हथियार बरामद किए गए हैं। (Indore Crime News)

ईडी की टीम गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी तलाशी ले रही है। तरुण के खिलाफ फेमा, क्रॉस बार्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच चल रही है। ईडी को तरुण के घर पर की गई तलाशी में एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। इस मामले में मंगलवार देर रात लसुड़िया पुलिस ने तरुण के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली है। तरूण के अलावा ईडी ने लसूड़िया में रहने वाले अंकित, जानकी नगर में रहने वाले विनोद मित्तल के घर पर भी सर्चिंग की है।

इंदौर में चोरी की सबसे बड़ी वारदात, मालिक को बेहोश कर नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर करोड़ों के माल पर हाथ किया साफ

जांच के घेरे में गोलू के करीबी

मिली जानकारी के मुताबिक ईडी गोलू के अन्य कई करीबियों से पूछताछ कर सकती है। दरअसल, अग्निहोत्री के यहां से मंगलवार को ईडी के हाथ कुछ शैल कंपनियों के डॉक्यूमेंट्स लगे हैं। जिनसे यह जानकारी हाथ लगी है कि कांग्रेस नेता खुद की एक क्रिप्टो करेंसी जारी करने की तैयारी में था।

बताया जा रहा है कि ईडी गोलू का पांच साल का डेटा तैयार किया जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि पैसा कहां से आया और उसे कहां इनवेस्ट किया। गोलू के महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में भी कार्यालय हैं। वहां भी उसके पार्टनर हैं। जांच एजेंसी द्वारा उनकी भी जांच की जा रही है। दुबई में कितना पैसा लगाया, कहां से आया, इसकी कुंडली भी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने फॉरेन मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये भी सामने आया है कि ईडी बीते 6 महीने से गोलू की गतिविधियों पर नजर रखे थी।