भोपाल: 4 जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होनी है। इस दौरान मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भी सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।इसे लेकर प्रदेशभर में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। Dry day on 4th June आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी होने के साथ-साथ अब हाल ही में हुई निर्वाचन आयोग की प्रेस कांन्फ्रेंस में भी मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने भी इस संबंध में जानकारी दे दी है।
दलदल का पानी पी रहे आदिवासी!
भोपाल की 87 शराब की दुकानें 33 घंटे रहेंगी बंद
वहीं, लोकसभा चुनाव के चलते भोपाल जिले की बात करे तो यहां कि सभी 87 शराब की दुकानों के साथ- साथ 60 बीयर बार लगभग 33 घंटों के लिए बंद रखे जाएंगे। इस संबंध में आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत जिला प्रशासन ने सभी शराब दुकान संचालकों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।Dry day on 4th June
क्या है MP-CG में मतगणना की तैयारियां?
कब से कब तक बंद रहेगी शराब दुकानें ?
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि प्रशासनिक आदेश के मुताबिक 4 जून को होने वाली मतगणना के चलते कुछ घंटों पहले यानी 3 जून सोमवार की रात साढ़े 11 बजे से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। जो मतगणना के अगले दिन यानी 5 जून की सुबह साढ़े 5 बजे अपने निर्धारित समय पर खुलेंगी।Dry day on 4th June