मंदसौर। राजधानी में एक फैक्ट्री में पकड़ी गई 1814 करोड़ की ड्रग्स मामले में आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने खुद को गोली मारी और थाने में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था में पुलिस ने प्रेमसुख पाटीदार को अस्पताल में भर्ती कराया। (Drugs Case Update)
अवैध पिस्टल लेकर थाने पहुंचा था प्रेमसुख
घटना मंदसौर के अफजलपुर थाने की है। जहां आरोपी प्रेमसुख पाटीदार दोपहर को खुद को गोली मारकर थाने पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की। (Drugs Case Update)
पूछताछ में हरीश आंजना ने प्रेमसुख का लिया था नाम
दरअसल, भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री मामले में पुलिस पहले ही मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा निवासी हरीश आंजना को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी हरीश आंजना ने बताया था कि उसने हथुनिया निवासी प्रेमसुख पाटीदार से भी एमडी ड्रग की खरीद-फरोख्त की थी। इसके बाद से ही पुलिस प्रेमसुख पाटीदार की तलाश कर रही थी। जिसके लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह छापामारी कर रही थीं।(Drugs Case Update)
योगी जी ने सही कहा है ‘बंटोगे तो कटोगे’, क्यों बोले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ?
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने प्रेमसुख पाटीदार नाम के आरोपी को पकड़ा है। वह एनसीबी और अन्य एजेंसियों के केस में वांछित था। मंदसौर पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।