डोंगरगढ़। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 2 से ढाई लाख भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच बीती रात डोंगरगढ़ पहुंची एक महिला श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई।(Dongargarh News)

अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत

मृतक महिला धमतरी निवासी 36 वर्षीय सोनल साहू है। महिला को सुबह 5 बजे इलाज के लिए डोंगरगढ़ के अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल, महिला की मौत का कारण पता नहीं चल सका है।(Dongargarh News)

मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़

मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।(Dongargarh News)

कलेक्टर ने श्रद्धालुओं से की अपील

मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं और भक्तजनों से कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आग्रह किया है कि उपवास, पैदल चलने और भीड़ के कारण घबराहट और बेचैनी हो सकती है। श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें।(Dongargarh News)

पद्मश्री अवार्डी दुर्गा बाई के निवास पहुंचे सीएम मोहन, दिलाई बीजेपी की सदस्यता

‘अपनी बारी आने पर ही दर्शन करें श्रद्धालु’

कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु जिला प्रशासन का सहयोग करें। बुजुर्ग, बच्चों, माताओं और दिव्यांगजनों को दिक्कत हो सकती है, उनका ध्यान रखते हुए सभी अपनी बारी आने पर दर्शन करें। इतना ही नहीं भीड़ में बुजुर्ग, बच्चों, माताओं और दिव्यांगजनों को पहले जाने का अवसर दें और भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें।