भोपाल। राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बेटी नहीं, दामाद बुर्का पहनकर ससुराल पहुंचा था। वहां पहचान होने पर दामाद की आव भगत नहीं, बल्कि जमकर खातिरदारी हुई। इतना ही नहीं खातिरदारी इस हद तक हुई कि मामला थाने जा पहुंचा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(Domestic Conflict)

किसी बात पर दामाद को ससुर पर था शक

पूरा मामला भोपाल के अमराई इलाके का है। जहां बागसेवनिया में एक दामाद को अपने ससुर पर पारिवारिक किसी बात को लेकर शक था, जिसके बाद उसने ससुर की जासूसी के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर प्लानिंग की। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, तभी अचानक एक गलती ने उनकी सारी पोल खोल दी।(Domestic Conflict)

जूते देखकर हुई पुरुषों की पहचान

दरअसल, युवक बुर्का पहनकर अपने साथियों के साथ ससुराल गया था। इस दौरान सभी ने बुर्का पहना हुआ था, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके। दामाद की चालाकी परिवार के दूसरे लोगों के सामने नहीं चल पाई। परिवार की नजर जैसे ही उनके जूते पर पड़ी, तो उन्होंने पहचान लिया कि ये तो दामाद बाबू हैं। इसके बाद परिवार ने फौरन इन युवकों को पकड़ लिया। फिर कपड़ा फाड़ते हुए जमकर इन युवकों की पिटाई की गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(Domestic Conflict)

महंगी शराब और अय्याशी के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, अब पुलिस खंगाल रही ‘क्राइम कनेक्शन’

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि अमराई क्षेत्र के राजेश कुमार ने शिकायत की थी, कि 3 लड़के बुर्का पहनकर घर में आए थे। फिर घर वालों की तरफ से रोका टोकी की गई। बुर्का हटाया तो पुरुष निकले थे।  फिलहाल मामले में लिखित शिकायत की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। राजेश कुमार का दामाद भी शामिल था। राजेश कुमार पर संदेह और पारिवारिक मामला भी सामने आया है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।