भोपाल। देश के कई राज्यों में दिवाली पर प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखा फोड़ने पर बैन कर दिया गया है। जिसके बाद से लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इन सबके बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम दोपक्षीय बात करने वालों पर ही सुतली बम रख देंगे।(Dhirendra Shastri on Diwali)

‘हमने सुतली बम खरीद लिया है’

बागेश्वर बाबा ने कहा है कि लोग जमकर दिवाली पर पटाखे फोड़ें। हमने भी सुतली बम खरीद लिया है। शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के विरोध में कोई पटाखे से प्रदूषण की बात करता है, कोई दीयों का तेल गरीबों को देने को कहता है, कोई होली पर पानी बर्बादी की बात करता है। उन्होंने कहा कि बकरीद के खूनखराबे पर भी तो टिप्पणी करो, ये दो पक्षीय कानून नहीं चलेंगे।(Dhirendra Shastri on Diwali)

‘हिंदुओं के त्योहार पर सवाल उठाने लगते हैं लोग’

दरअसल, पहले बाबा बागेश्वर ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद पटाखों को लेकर उठ रहे सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है। जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो उनके त्योहार पर लोग सवाल उठाने लगते हैं। कभी कानून की बात होने लगती है तो कभी रोक लगाने की बात।(Dhirendra Shastri on Diwali)

‘बकरीद को भी बंद करवा दो’

उन्होंने कहा कि हमने कल ही एक खबर देखी कि दिवाली पर दीए में इतने तेल और घी जलाए जाते हैं। इसे अगर गरीबों में बांट दें तो भला हो जाएगा। हम महा मूर्खानंद को कहना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी तो होती है। बकरीद को भी बंद करवा दो।(Dhirendra Shastri on Diwali)

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस में होगा विशेष आयोजन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव होंगे शामिल

लाखों रुपए के जो बकरे काटे जाते हैं उन रुपए को गरीबों में बांट दो। इससे जीव हिंसा पर भी रोक लगेगी, और गरीबों का भी भला हो जाएगा। शास्त्री ने कहा कि हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे और सुतली बम भी फोड़ेंगे।