रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर एफआईआर के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज धरने पर बैठ गए। जिस पर अब प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नौटंकियों से राजनीति नहीं चलती है।(Deputy CM on Deepak Baij)
पीसीसी चीफ पर डिप्टी सीएम का निशाना
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एफआईआर हो चुकी थी। इस बात की जानकारी देने के बावजूद भी पीसीसी चीफ दीपक बैज धरने पर बैठे थे। ऐसी नौटंकियों से राजनीति नहीं चलती है। जनता सब देख रही है। ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना अशोभनीय है। राजनीति मूल्यों पर बात की जाए तो अच्छा है।(Deputy CM on Deepak Baij)
AAP प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR, सोशल मीडिया पर की थी बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी
‘जवानों में बहुत वीरता है’
साथ ही उन्होंने बीजापुर बॉर्डर में हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजापुर और तेलंगाना में मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो नक्सली मारे गए और दो घायल हुए हैं। संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है जवानों में बहुत वीरता है। जवानों में सामर्थ्य है परिणाम भी निकलकर सामने आएगा।