शहडोल। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पिछले 7 सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे शिक्षक के परिवार ने कमिश्नर से मामले की शिकायत की। जिसके बाद कमिश्नर ने लापरवाह जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है।(DEO Suspend)

7 साल पहले हार्ट अटैक से हुई थी शिक्षक की मौत

दरअसल, शिक्षक रामराज द्विवेदी की 7 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। रामराज द्विवेदी ब्यौहारी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवराव में पदस्थ थे। जिसके बाद शिक्षक का बेटा अवनीश द्विवेदी पिछले 7 सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल रही थी।(DEO Suspend)

हरियाणा की 5 सीटों पर MP के सीएम ने बहाया था ‘पसीना’, 4 पर खिला ‘बीजेपी का कमल’

इससे आहत होकर वह कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और कमिश्नर श्रीमन शुक्ला से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मारपाची को तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया। यह कारण डीईओ की लापरवाही के कारण की गई है। वहीं निलंबन की गाज गिरने पर डीईओ ने इस कार्रवाई को गलत बताया है।