दिल्ली: शराब घोटाला मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी रविवार को सरेंडर कर दिया है। Delhi CM Kejriwal surrenders दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 5 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक अग्रिम जमानत दी थी। केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देकर हफ्तेभर की और मोहलत देने की मांग की थी, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने इस याचिका पर 5 जून तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल 10 मई को 55 दिन बाद अग्रिम जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे।Delhi CM Kejriwal surrenders
‘मतगणना को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार’
जेल से vc के जरिए कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को रविवार को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।जिसके बाग दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर सुनवाई की। इस मामले की सुनवाई जज संजीव अग्रवाल ने की। ईडी ने कोर्ट में कहा कि इस केस में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है और चूंकि संज्ञान लंबित है इसलिए हम उनकी न्यायिक हिरासत की मांग करते हैं।Delhi CM Kejriwal surrenders
कोर्ट में ईडी ने दी दलील
ईडी की तरफ से वकील जुहैब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद केजरीवाल के 2 जून को सरेंडर करने के बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई जानी है। हुसैन ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसपर संज्ञान लेने पर 4 जून को सुनवाई होनी है।इस पर जज ने केजरीवाल से पूछा कि आपको इस विषय में कुछ कहना है। केजरीवाल ने जज से कहा कि नहीं, उनको इस विषय में कुछ नहीं कहना है।