रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस राजधानी के नमस्ते चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने राजधानी में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तो इसके साथ ही सभी जिलों में भी प्रदर्शन किया गया। (Deepak Baij)

“हिम्मत है तो नार्को टेस्ट करा लें”

प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि “हिम्मत है तो नार्को टेस्ट करा लें। हमारा एक-एक कार्यकर्ता नार्को टेस्ट कराने को तैयार है। नार्को टेस्ट से बड़ा कोई टेस्ट हो तो वो भी हम कराने को तैयार हैं।”(Deepak Baij)

‘बलौदाबाजार मामले की हो सीबीआई जांच’

उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार मामले में सीबीआई जांच की हम मांग करते हैं। इस घटना पर आप जितना भी पर्दा डाल लो, एक दिन सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस अब सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ती रहेगी। इस सरकार का जबतक पर्दाफाश नहीं करते, चुप नही बैठेंगे।(Deepak Baij)

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर तंज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अमित शाह के दौरे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ”बीजेपी 10 साल से बैठक कर रणनीति बनाती रही है लेकिन उसका क्या फायदा हुआ। मुझे ऐसा लग रहा है कि नक्सलियों को ढूंढने अमित शाह खुद जंगल जा रहे हैं।” दीपक बैज ने कहा कि “सरकार नक्सलियों के खात्मे के नाम पर कब तक राजनीति करेगी। कभी बोलते हैं 2020 में नक्सलवाद खत्म होगा। कभी बोलते हैं 2022 में खत्म होगा। लेकिन अब 2024 चल रहा है।”

‘कांग्रेस का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता’

दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी गलत फहमी में है। एक कार्यकर्ता को जेल भेजोगे 100 कार्यकर्ता लड़ने को तैयार हो जाएंगे। कोई डरने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। आप 3 महीने जेल में रख सकते हैं। आप 1 साल भी जेल के अंदर रखें। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है।(Deepak Baij)

‘बदले की भावना से काम कर रही सरकार’

पीसीसी चीफ ने कहा- आने वाले समय में मुखर होकर हम लड़ने को तैयार हैं। ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रही है। जब तक असली दोषी गिरफ्तार नही होता, ये प्रोटेस्ट चलता रहेगा।इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी निशाना साधा। (Deepak Baij)

सरकारी अस्पतालों के कर्मचारियों की जांची जाएगी कुंडली, कोलकाता घटना के बाद सख्त हुआ प्रशासन

सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बता दें, बलौदाबाजार हिंसा मामले में नोटिस की तामीली नहीं करने पर बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। भिलाई विधायक पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिया है।