कवर्धा। छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक के बाद कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। वहीं कवर्धा के पिपरिया थाना के नवघटा गांव में खेत में खाद डालने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत (Death due to electric shock) हो गई। महिला की मौत के बाद स्थानीय लोग इस हादसे को विद्युत विभाग की लापरवाही का कारण बता रहे हैं।
नक्सलियों ने IED से किया ब्लास्ट, दो जवान शहीद
बिजली के तार की चपेट में आने से मौत
दरअसल यह घटना पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नवघाटा की है। जानकारी मुताबिक पति और पत्नी खेत मे खाद डालने गए थे। जहां हाईवोल्टेज तार खेत से महज 3 फीट ऊपर लटक रहा था। जिसकी चपेट में आने से महिला नीरा बाई की मौत (Death due to electric shock) हो गयी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।