दमोह। तस्करी पर रोकथाम का दंभ भरने वाली पुलिस ही तस्करी करने पर उतारू हो गई है। ऐसा ही एक मामला देर रात को सामने आया जहां एक कॉन्स्टेबल को 20 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34- 2 के तहत मामला भी दर्ज किया गया। वहीं अब मामले में एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरक्षक की विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए।(Damoh Crime)
20 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया
दरअसल, जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के बिलगुआ में पुलिस आरक्षक अजय यादव और उसके साथी राजेंद्र यादव 20 पेटी अवैध शराब के साथ जा रहे थे, तभी नशा विरोधी भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरक्षक को पकड़ा।(Damoh Crime)
आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
पकड़े जाने पर आरक्षक और उसके साथी पर आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की गई। इस पर दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरक्षक की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए।(Damoh Crime)
धनतेरस, दीपावली और भाई दूज पर जेलों में विशेष सतर्कता के निर्देश, अधिकारियों की छुट्टी पर भी रहेगी पाबंदी
दरअसल, पुलिस आरक्षक अजय यादव पहले भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है, लेकिन उस समय उस पर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई थी। अब एसपी ने साफ किया है कि इस बार आरक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों को पुलिस महकमें से बाहर किया जाएगा।