भोपाल। भारतीय टीम (Cricket) के 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की खुशियां मना रहे फैंस को एक के बाद एक बुरी खबरें मिल रही हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

15 साल लंबे अपने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में जडेजा ने 74 मैच खेले हैं। उन्होंने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 10 फरवरी 2009 में खेला था। इस दौरान उनके बल्ले से 515 रन और 54 विकेट लिए।

 ‘टीम इंडिया ने अपनी श्रेष्ठता साबित की’, भारत की विश्व विजय पर बोले सीएम मोहन यादव

पहले मैच के जैसे अंतिम मैच भी नहीं रहा खास

अपने डेब्यू मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन बनाए थे। जबकि बल्लेबाजी में वो केवल 5 रन बना पाए थे। इसी तरह अपने अंतिम T-20 मैच में भी जडेजा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बल्ले से जडेजा ने 2 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में एक ओवर में 12 रन खर्च कर दिये।

अच्छा नहीं रहा वर्ल्डकप

बात करें शनिवार को संपन्न हुए टी-20 वर्ल्डकप की तो टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने में रवींद्र जडेजा कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म के लिए तरसते रहे। बात करें उनकी बैटिंग की तो 9 मैचों की 5 पारियों में उनकी बल्ले से 36 रन ही निकले। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 17 रन था। वहीं, गेंदबाजी में भी वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल एक विकेट लिया।

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे। शानदार गेम।

रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।’

मैंने अपना इंटरनेशनल करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमेंट है, मैं ICC ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था। खुश हूं कि हमने फाइनली यह कर दिखाया।’

यूं ही नहीं कोहली ‘किंग’ कहलाते…एक बार फिर बने टीम इंडिया के तारनहार