भोपाल। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के पहले से ही नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। नेता अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में टीकमगढ़ के 6 पार्षद अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।(Councilor joined BJP)
‘गरीब कल्याण से प्रभावित होकर लोग बीजेपी में हो रहे शामिल’
इस अवसर पर वीडी शर्मा ने कहा कि, बीजेपी में लगातार लोग गरीब कल्याण से प्रभावित होकर आए हैं। निकाय उपचुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। 19 में से 14 बीजेपी के पार्षद जीते हैं। जनता जवाब दे रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा। वीडी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ सुन लें- जनता आज भी आशीर्वाद दे रही है। बीजेपी को जीत दिला रही है।(Councilor joined BJP)
पैरा खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रदेश में चलेगा टैलेंट हंट, स्पोर्ट्स अकादमी में सीट भी होगी आरक्षित
‘जीतू पटवारी झूठ बोल रहे हैं’
साथ ही उन्होंने इंदौर घटना पर जीतू पटवारी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, कुर्सी बचाने के लिए जीतू पटवारी झूठ बोल रहे हैं। आपके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते। बीजेपी सरकार में कानून कानून की तरह ही काम करता है, जिन्हे झूठ बोलना है उनका क्या कर सकते हैं। छतरपुर घटना की गम्भीरता से जांच हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना कारण थाना पर घटना क्यों हुई, इतने संसाधन कैसे जुट गए।