इंदौर। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच शहर के परदेशीपुरा थाने का एक अनोखा और भक्ति से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कॉन्स्टेबल प्रकाश शुक्ला गणेश उत्सव के दौरान पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। श्री गणेश की स्थापना के अवसर पर कॉन्स्टेबल का भक्ति में रमता डांस लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।(Constable video)

परदेशीपुरा थाने के अंदर का है वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो परदेशीपुरा थाना के अंदर का है, जहां श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्स्टेबल प्रकाश शुक्ला गणेश जी की भक्ति में मग्न होकर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ नृत्य कर रहे हैं। उनके इस भक्ति नृत्य को देखकर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और स्टाफ भी आश्चर्यचकित हो गए। उनके चेहरे पर भक्ति का जोश साफ झलक रहा था, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि वह गणेश भगवान की भक्ति में पूरी तरह लीन हैं।(Constable video)

मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कॉन्स्टेबल के इस भक्ति से भरे डांस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, यह तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इसे खूब सराहा और उनके भक्ति भाव को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। खासकर गणेश उत्सव के इस पावन अवसर पर उनका यह अंदाज कई लोगों को भा गया।